बिटकॉइन क्या है और इसमें निवेश क्यों और कैसे करें ?

बिटकॉइन

आम तौर पर हम अपने पैसे रखने, निकाल ने और कहीं भेजने के लिए बैंक के ऊपर निर्भर करते हैं जोकि सरकार के द्वारा रेगुलेट होते हैं मगर एक बार सोचो की अगर हमें किसी भी देश में कितनी भी रकम बिना किसी बैंक के ऊपर निर्भर कर के और बिना कोई टैक्स दिए भेज पाएं तो कैसा होगा ।

यही काम करता है क्रिप्टो करेंसी जो की ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से बना हुआ एक डिजिटल करेंसी है जो की कोई भी सरकार के नियंत्रण के अंतर्गत नहीं आता है और बिटकॉइन दुनिया का सबसे पहला क्रिप्टो करेंसी है जो अभी दुनिया का सबसे महंगा डिजिटल करेंसी के रूप में जाना जाता है ।

बिटकॉइन (Bitcoin) कोई नोट या कॉइन नहीं बल्कि एक डिजिटल करेंसी है जो की डिजिटल codes के रूप में होता है जिनका कोई आकार नहीं होता मगर पूरी दुनिया में इसे बिकेंद्रीकरण (decentralised) करेंसी के रूप में यूज किया किया जाता है ।

दुनिया में बहुत सारे क्रिप्टो करेंसी महजूद हैं मगर बिटकॉइन दुनिया का सबसे पहला क्रिप्टो करेंसी है और सारे क्रिप्टो करेंसी में से यह सबसे ज्यादा मूल्यवान है तो आइए BITCOIN के बारे में सबकुछ विस्तार में जानते हैं ।

बिटकॉइन का इतिहास :

2008 में, सातोशी नाकामोटो ने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को यूज कर के दुनिया का पहला क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन को बनाया था ।

जब पहली बार blockchain technology को यूज कर के बिटकॉइन को बनाया गया था तब उसका मूल उद्देश्य था पूरी दुनिया में एक डिसेंट्रलाइज्ड करेंसी के रूप में यूज किया जाना मगर अगले 4-5 सालों तक बिटकॉइन का मूल्य जीरो था क्योंकि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को समझ ना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल था ।

बाद में जब लोगों ने इस टेक्नोलॉजी को जमझा और उसमें इन्वेस्ट और ट्रेडिंग भी करना चालू कर दिया तब बिटकॉइन का दाम बढ़ने लगा जहां आज एक बिटकॉइन का मूल्य है :

NamePrice
Bitcoin (BTC)
₹2,289,378.89

Bitcoin mining क्या है यानी बिटकॉइन को बनाया कैसे जाता है ?

Bitcoin mining का मतलब कोई चीज को खोद कर निकाल ना नहीं बल्कि बहुत सारे कंप्यूटर्स के मदत से एक बहुत कठिन क्रिप्टो ग्राफिक प्रोसेस के द्वारा बिटकॉइन को एक रिवॉर्ड की तरह पाना ।

जब बिटकॉइन पहली बार 2009 में सातोशी नाकामोतो द्वारा बनाया गया था, तो संस्थापक ने दुनिया में बिटकॉइन की कुल संख्या पर 21 मिलियन से कम की एक कठिन सीमा रखी थी।

वास्तव में, सटीक सीमा 20,999,999,9769 है।

उन्हों ने बिटकॉइन के एल्गोरिथम में एक लिमिट कैप लगाकर ऐसा किया, जिसका अर्थ है कि कंप्यूटर अब समीकरण को हल करने में सक्षम नहीं होंगे अगर एक बार बिटकॉइन 20,999,999,9769 टाइम खनन हो गया।

अभितक करीब 19 मिलियन बिटकॉइन बन चुके हैं और 2140 तक सारे बिटकॉइन बन जाने का आसार है ।

बिटकॉइन माइनिंग कैसे किया जाता है ?

बिटकॉइन ट्रांजेक्शन के सर्वर्स (servers) में जितने भी बिटकॉइन के ट्रांजेक्शन होते हैं उन सब का डाटा उन हर बिटकॉइन ट्रांजेक्शन से जुड़े हुए कंप्यूटर्स के nodes में होता है और हर node में बिटकॉइन का वर्तमान का मालिक और पहले जहां था वहां का एड्रेस एक हैश कोड (hash code) के रूप में सूचीबद्ध होता है ।

क्रिप्टो के जो माइनिंग करते हैं उन्हें माइनर्स (miners) कहते हैं । माइनर्स को बिटकॉइन पाने के लिए बिटकॉइन के उस सर्वर में जुड़ना पड़ता है और उसके बाद बिटकॉइन के उन सारे ट्रांजेक्शन के हिस्ट्री को इकठ्ठा कर के एक क्रिप्टो ग्राफिक प्रोसेस के द्वारा उसे एक नए ब्लॉक बनाना होता है और जब वो नया ब्लॉक बिटकॉइन ब्लॉक चैन से जुड़ जाता है तब रिवॉर्ड के तौर पर उस माइनर को कुछ बिटकॉइन मिलते हैं हर नए ब्लॉक बनने के लिए 10 मिनिट का टाइम लगता है और हर ब्लॉक एक के बाद एक चैन की तरह जुड़े हुए होने की वजह से इसे इसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कहा जाता है ।

बिटकॉइन माइनिंग के मुश्किलें :

बढ़ते हुए बिटकॉइन के प्राइस की वजह से दुनिया में लाखों लोग बिटकॉइन माइनिंग करते हैं और बिटकॉइन के माइनिंग की वजह से बिटकॉइन ब्लॉकचैन सर्वर की सुरक्षा भी बढ़ती है।

proof of work (POW) :

माइनर्स को बिटकॉइन पाने के लिए बिटकॉइन ब्लॉकचैन सर्वर के सारे ट्रांजेक्शन के डाटा को इकठ्ठा करके उसे एक क्रिप्टो ग्राफिक प्रोसेस के द्वारा हैश के फॉर्म में एक ब्लॉक बनाना होता है जिसको की proof of work (POW) कहा जाता है और बिटकॉइन ब्लॉकचेन में हर ब्लॉक को डाल ने के लिए 10 मिनिट का टाइम लगता है जोकि अलग अलग क्रिप्यो के ब्लॉकचेन में अलग अलग होता है ।

Complex numerical puzzle :

मगर ये प्रोसेस जितना आसान लगता है उतना बिलकुल भी नहीं है क्योंकि इस प्रोसेस को आखरी पढ़ाओ पर हर माइनर को एक बहुत ही मुश्किल गणित जैसे एक संख्यात्मक प्रश्न का सही उत्तर कम्प्यूटिंग से निकाल ना होता है जिसके लिए बहुत ज्यादा कम्प्यूटिंग पावर की जरूरत पड़ती है और जो भी माइनर सबसे पहले उत्तर देता है उसके ब्लॉक को ब्लॉकचैन में जुड़ने के लिए ग्रहण किया जाता है और उसे इनाम के रूप में कुछ बिटकॉइन मिलते हैं ।

आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं :

मान लीजिए कि मैं तीन दोस्तों को बताता हूं कि मैं एक और 100 के बीच की संख्या के बारे में सोच रहा हूं, और मैं उस नंबर को एक कागज के टुकड़े पर लिखकर एक लिफाफे में सील कर देता हूं। मेरे दोस्तों को सटीक संख्या का अनुमान लगाने की ज़रूरत नहीं है; उन्हें किसी भी संख्या का अनुमान लगाने वाला पहला व्यक्ति होना चाहिए जो उससे कम या उसके बराबर हो। और उन्हें कितने अनुमान मिलते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है।

मान लीजिए कि मैं संख्या 33 के बारे में सोच रहा हूं। यदि मित्र A 35 का अनुमान लगाता है, तो वे हार जाते हैं क्योंकि 35 > 33। यदि मित्र B का अनुमान 29 और मित्र C का अनुमान 25 है, तो वे दोनों सैद्धांतिक रूप से 29 < 33 के कारण व्यवहार्य उत्तर पर पहुंचे हैं। और 25 < 33. मित्र B के लिए कोई “अतिरिक्त क्रेडिट” नहीं है, भले ही B का उत्तर 33 के लक्षित उत्तर के करीब था। अब कल्पना कीजिए कि मैं “अनुमान लगा सकता हूं कि मैं किस संख्या के बारे में सोच रहा हूं” प्रश्न, लेकिन मैं ‘ मैं सिर्फ तीन दोस्तों से नहीं पूछ रहा हूं, और मैं 1 और 100 के बीच की संख्या के बारे में नहीं सोच रहा हूं ।

बल्कि, मैं लाखों होने वाले माइनर्स से पूछ रहा हूँ, और मैं एक 64-अंकीय हेक्साडेसिमल संख्या के बारे में सोच रहा हूँ। अब आप देखते हैं कि सही उत्तर का अनुमान लगाना बहुत कठिन होगा। यदि बी और सी दोनों एक साथ उत्तर देते हैं, तो सिस्टम टूट जाता है।

बिटकॉइन के संदर्भ में, एक साथ उत्तर अक्सर होते हैं, लेकिन अंत में, केवल एक ही विजेता उत्तर हो सकता है। जब एक साथ कई उत्तर प्रस्तुत किए जाते हैं जो लक्ष्य संख्या के बराबर या उससे कम होते हैं, तो बिटकॉइन नेटवर्क एक साधारण बहुमत से तय करेगा – 51% – किस माइनर का सम्मान करना है।

बिटकॉइन माइनर्स कितना कमाते है ?

बिटकॉइन माइनिंग को और भी ज्यादा कठिन बनाने के लिए हर 4 साल में एक बार बिटकॉइन माइनिंग से रिवॉर्ड में मिलने वाले बिटकॉइन के संख्या को घटा दिया जाता है ।

जब बिटकॉइन का पहली बार 2009 में खनन किया गया था, तो एक ब्लॉक खनन करने पर इनाम में 50 बिटकॉइन मिलते थे । 2012 में, इसे आधा करके 25 बिटकॉइन कर दिया गया था। 2016 तक, इसे फिर से आधा करके 12.5 बिटकॉइन कर दिया गया। 11 मई, 2020 को इनाम फिर से आधा होकर 6.25 बीटीसी हो गया।

मार्च 2022 तक, बिटकॉइन की कीमत लगभग $ 39,000 प्रति बिटकॉइन थी, जिसका अर्थ है कि आपने एक ब्लॉक को पूरा करने के लिए $ 243,750 (6.25 x 39,000) अर्जित किया होगा। ऊपर वर्णित जटिल हैश समस्या को हल करने के लिए एक बुरा प्रोत्साहन नहीं है।

क्या बिटकॉइन सुरक्षित है ?

बिटकॉइन या ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ कोई भी क्रिप्टो करेंसी जिसके नेटवर्क सर्वर में ट्रांजेक्शन की मात्रा ज्यादा होता है उसको हैक करना लगभग ना मुमकिन है क्योंकि इससे बहुत सारे सिक्योरिटी फैक्टर्स जुड़े हुए होते हैं।

Security keys (पासवर्ड) :

बिटकॉइन मालिक के पास 2 तरह के keys यानी पासवर्ड होते हैं :

  1. Public key
  2. Private key

Public key क्या है ?

जैसे की नाम से ही पता चलता है की पब्लिक की का मतलब वो key जोकि लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है और ये कोई पासवर्ड नहीं है ।

बिटकॉइन जहां पर रखा जाता है उसे बिटकॉइन वॉलेट कहते हैं और उस वॉलेट की डिजिटल एड्रेस को Public key कहते हैं और ये उस बिटकॉइन सर्वर में स्थित सारे मेंबर्स को पता होता है और अगर कोई आपको बिटकॉइन भेजना चाहे तो आपको उसे अपना Public key देना पड़ता है ।

Private key क्या है ?

जैसे की नाम से ही पता चलता है की Private key को अपने तक ही रखना है क्योंकि ये उस वॉलेट के पासवर्ड यानी एक चाबी की तरह होता है और इसे शेयर करने से बिटकॉइन चोरी हो सकते हैं ।

बिटकॉइन में, एक Private key 256-bit संख्या है, जिसे कई तरीकों में से एक के रूप में दर्शाया जा सकता है। यहाँ हेक्साडेसिमल में एक Private key है – हेक्साडेसिमल में 256 बिट्स 32 बाइट्स हैं, या 64 वर्ण 0-9 या A-F की सीमा में होता है ।

एक साधारण बिटकॉइन वॉलेट के Privet key का उदाहरण –

Screenshot 2022 04 08 10 52 18 88 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 compressed CRYPTO CURRENCY
bitcoin wallet private key example

बिटकॉइन के पीछे की क्रिप्टोग्राफी यूएस नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा डिजाइन किए गए SHA-256 एल्गोरिथम पर आधारित है और इसे हैक करना असंभव है क्योंकि ब्रह्मांड में परमाणुओं की तुलना में अधिक संभावित 22^56 Private key का परीक्षण करना होगा (अनुमानित 10^78 से 10^82 के बीच कहीं) जोकि पूरे समुद्र में जितने बूंद पानी है उससे भी ज्यादा है ।

SHA-256 Hashing क्या है ?

एन्क्रिप्शन में, डेटा को एक सुरक्षित प्रारूप में बदल दिया जाता है जिसे की पढ़ा नहीं जा सकता है जब तक कि प्राप्तकर्ता के पास कोई key न हो। अपने एन्क्रिप्टेड रूप में, डेटा असीमित आकार का हो सकता है, अक्सर जब तक अनएन्क्रिप्टेड होता है। हैशिंग में, इसके विपरीत, मनमाने आकार के डेटा को निश्चित आकार के डेटा से मैप किया जाता है। उदाहरण के लिए, डेटा की 512-बिट स्ट्रिंग को SHA-256 हैशिंग के माध्यम से 256-बिट स्ट्रिंग में बदल दिया जाएगा।

हर ब्लॉक में उसके पूर्ण ब्लॉक का हैश कोड (Hash code) सूचीबद्ध होता है जिससे ब्लॉकचैन नेटवर्क की सुरक्षा बढ़ती है ।

बिटकॉइन में SHA 256 एल्गोरिथम की तरह इथरियम में ETHASH एल्गोरिथम का यूज किया जाता है ।

बिटकॉइन कैसे खरीदें ?

स्टॉक मार्केट के तरह है क्रिप्टो करेंसी में भी बहुत से लोग इन्वेस्ट और ट्रेड करते हैं और कई लोग इससे करोड़पति और अरब पति तक बन चुके हैं और इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की अगर आप 10 साल पहले 10,000 रूपये भी बिटकॉइन में लगाए होते तो आज आप करोड़ों के मालिक होते ।

मगर स्टॉक मार्केट में जैसे निवेश करने से पहले कंपनियों के फंडामेंटल एनालिसिस किया जाता है वैसे क्रिप्टो करेंसी में कोई फंडामेंटल एनालिसिस नहीं होता है बल्कि सिर्फ मार्केट प्राइस,न्यूज और मार्केट सेंटीमेंट के आधार पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया जाता है ।

मगर क्रिप्टो करेंसी में शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करके भी बहुत अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है और इस के लिए बस थोड़ा टेक्निकल एनालिसिस की जरूरत पड़ती है जिसे आप हमारे टेकनिकल एनालिसिस के सारे आर्टिकल्स को पढ़के बहुत आसानी से समझ सकते हैं और उसे यूज करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं ।

मार्केट में बहुत सारे क्रिप्टो करेंसी एप (Crypto currency app) महजूद हैं । आप अपने यूज के हिसाब से की आप बिटकॉइन में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं या बस शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करना चाहते हैं उसके आधार पर और सारे क्रिप्टो करेंसी ऐप्स के ब्रोकरेज और चार्जेस को तुलना करके आप अपने लिए उपयुक्त क्रिप्टो एप में अपना अकाउंट खोल सकते हैं और बिटकॉइन या फिर किसी और क्रिप्टो करेंसी में अपना इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं ।

बिटकॉइन खरीद ने के फायदे :

2011 फैब्रुअरी में बिटकॉइन का दाम सिर्फ 1 डॉलर था तब अगर को भी बिटकॉइन में सिर्फ 1000 रूपये भी लगाता तो वो आज करीब 3,193,957,500 रूपये का मालिक होता इससे ये पता चलता है की दुनिया भर में लोग क्रिप्टो करेंसी के बारे में क्या सोच ते हैं और इसका भविष्य कैसा हो सकता है ।

बिटकॉइन ने बहुत से लोगों को करोड़ पति बनाया है मगर कोई भी चीज के बारे में पूरी जानकारी के बिना वहां इन्वेस्ट या ट्रेडिंग के बारे में सोच ना भी सही नहीं है तो इसीलिए चलिए कुछ ऐसी कारणों के बारे में जानते हैं जिसकी वजह से लोग बिटकॉइन में इन्वेस्ट करते हैं ।

  • क्रिप्टो करेंसी को धीरे धीरे पूरी दुनिया अपना रही है और भविष्य में ये पूरी दुनिया के देशों का साधारण डिसेंट्रलाइज्ड करेंसी बन सकता है ।
  • बिटकॉइन से एक देश से दूसरे देश में बिना किसी टैक्स दिए पैसे भेजे जा सकते हैं ।
  • ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी की वजह से इसकी सुरक्षा बढ़ जाती है ।
  • web 3.0 और मेटावेर्स (Metaverse) के आने के बाद क्रिप्टो करेंसी के यूज और भी ज्यादा बढ़ जाएंगी क्योंकि वहां पर सबकुछ ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के ऊपर आधारित होगा इसीलिए वहां पेमेंट के लिए भी बिटकॉइन और बाकी के क्रिप्टो करेंसी बहुत मात्रा में यूज हो सकते हैं जिसकी वजह से इसका प्राइस और भी ज्यादा बढ़ सकता है ।
  • बहुत से कंपनियां भी आज बिटकॉइन में पेमेंट ले रहे हैं । उदाहरण – Amazon, Paypal, Twitch etc.

बिटकॉइन से होने वाले नुकसान :

हर चीज की तरह बिटकॉइन में भी अच्छाइयां के साथ साथ कुछ बुराइयां भी हैं जिन्हें हम इसके अच्छाइयों के आड़ में नजरंदाज नहीं कर सकते है तो चलिए बिटकॉइन के नुकसान के बारे में जान लेते हैं ।

  • बिटकॉइन माइनिंग में बहुत ही ज्यादा बिजली की खपत होती है जिससे नेचर पे इसका बुरा असर पड़ता है ।
  • क्रिप्टो करेंसी में वॉलैटिलिटी बहुत ज्यादा रहता है जिसकी वजह से बड़ा घाटा भी हो सकता है ।
  • बिटकॉइन और बाकी क्रिप्टो करेंसी का प्राइस ज्यादातर न्यूज और लोगों के सेंटीमेंट के ऊपर निर्भर करता है इसीलिए एक बुरा न्यूज भी इसके मार्केट को गिरा सकता है ।
  • डिसेंट्रलाइज्ड होने की वजह से कौन कहां और किसे कितना बिटकॉइन भेज रहा है ये पता नहीं चल पाता है जिसकी वजह से इसके द्वारा पैसों का हवाला और ड्रग्स डीलिंग जैसी इल्लीगल काम भी किए जा रहे हैं।
  • बिटकॉइन तो हैक नहीं हो सकता है मगर कई बार हैकर लोगों के लापरवाही की वजह से उनके फोन या कंप्यूटर को हैक कर लेते हैं और उनके private key को जान के बिटकॉइन निकाल लेते हैं जैसे की लोगों के बैंक अकाउंट से स्केमर्स OTP मांग कर लूट लेते हैं ।
  • अप्रैल 1 2022 से भारत सरकार ने बिटकॉइन या कोई और क्रिप्टो करेंसी से हुए प्रॉफिट के ऊपर 30% टैक्स लगा दिया है ।

निष्कर्ष :

बिटकॉइन में आप निवेश करेंगे या नहीं ये पूरी आपकी निस्पति है हम ये नहीं कहते हैं कि आपको बिटकॉइन जरूर खरीद ना चाहिए मगर इन चीजों के बारे में सबकुछ जानने और समझ ने के लिए हम आप के साथ हैं ।

अगर आपको ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Blockchain technology) और बिटकॉइन के ऊपर विश्वास है और आप को लगता है क्रिप्टो करेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का भविष्य उज्ज्वल है तो आप जरूर इस डेवलपमेंट का हिस्सा बनिए ।

सामान्य प्रश्न (FAQ) :

Crypto ओर Stocks में बेहतर क्या है ?

सालों से लोग स्टॉक मार्केट में निवेश करते आ रहे हैं मगर क्रिप्टो करेंसी और ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी बस कुछ ही सालों पहले आया है मगर crypto से भी बहुत से लोग करोड़पति बने हैं इसीलिए स्टॉक मार्केट भी अच्छा है और अगर आपको ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी समझ में आता है और क्रिप्टो करेंसी के ऊपर आपको विश्वास है तो वो भी एक अच्छा विकल्प है ।

क्या Blockchain और Bitcoin दोनों एक ही चीज है ?

नहीं.. क्योंकि ब्लॉकचेन चैन एक टेक्नोलॉजी जिसका उपयोग करके बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी को बनाया गया है ।

क्या बिटकॉइन कभी भी हैक हुआ है ?

नहीं…बिटकॉइन को हैक करना लगभग ना मुमकिन है मगर कभी कभी लोगों के फोन कंप्यूटर या उस सेंट्रलाइज्ड क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म जहां से बिटकॉइन खरीदा जाता है उसे हैकर्स ने हैक किया है ।

बिटकॉइन दिखने में कैसा होता है ?

बिटकॉइन को हम किसी आम फिजिकल कॉइन या नोट की तरह देख नहीं सकते हैं क्योंकि यह एक डिजिटल करेंसी है जो की codes के रूप में डिजिटल वॉलेट में रहता है ।

मोबाइल से बिटकॉइन माइनिंग किसे करें ?

नहीं…मोबाइल से बिटकॉइन माइनिंग करना मुमकिन नहीं है पहले के समय जब बिटकॉइन माइनिंग बहुत कम किया जाता था तब शायद मुमकिन था मगर अभी बिटकॉइन blockchain में एक ब्लॉक बनाना बहुत ही कॉम्प्लेक्स प्रोसेस है और इसके लिए लाखों, करोड़ों के कंप्यूटर्स, CPU और GPU आदि की आवश्यकता होती है ।

क्या 100 रूपये में बिटकॉइन खरीदा जा सकता है ?

हां बिलकुल.. क्रिप्टो एक्सचेंज एप में आप अपना अकाउंट खोलकर बिटकॉइन का एक छोटा सा भाग को 100 रूपये में खरीद सकते हैं ।

Rate this post
अच्छा लगा तो शेयर करें :

नमस्कार, मेरा नाम प्रकाश कुमार नायक है, में एक लेखक और वेबसाइट डेवलपर हूँ। फाइनेंस में मेरा पिछले 3 सालों का अनुभव है और मुझे नई चीजें शिखना और कंटेंट बनाना पसंद है। आशा करता हूँ हमारे आर्टिकल्स आपकी नॉलेज को ग्रो करने में सहायक होंगे। यहां आने के लिए धन्यवाद।

1 thought on “बिटकॉइन क्या है और इसमें निवेश क्यों और कैसे करें ?”

Leave a Comment