महिला सम्मान बचत पत्र योजना: किस्त, व्याज, फायदे; आवेदन कैसे करें।

महिला सम्मान बचत पत्र

महिला सम्मान बचत पत्र योजना को भारत सरकार के द्वारा 2023-24 बजेट साथ घोषणा किया गया है जिसका प्रमुख उद्देश्य है देश के महिलाओं को अच्छे व्याज के साथ अपना पूंजी बचत करने की अवसर प्रदान करना और बिना कोई टैक्स के उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में मदद करना, तो चलिए इस बेहतरीन योजना के वारे में सबकुछ बारीकी से जानते हैं।

महिला सम्मान बचत पत्र क्या है ?

फेब्रुअरी 1, 2023 में भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila Samman Saving Certificate) की घोषणा की गई थी जो की साल 2025 मार्च तक 2 वर्षों की अंतराल में भारतीय महिलाओं के लिए पैसे बचत करने का एक स्मॉल सेविंग स्कीम है।

यह योजना भारतीय पोस्ट ऑफिस सेवाओं के अंतर्गत आता है जहां पर महिलाएं 2 सालों तक अधिकतम 2 लाख रुपये की डिपाजिट कर सकते हैं और इस जमापूंजी के ऊपर इनको सालाना 7.5% का एक अच्छा व्याज दर भी मिलेगा, जो की पोस्ट ऑफिस के बाकी योजनाओं और कई बैंकों के फिक्स डिपाजिट से भी ज्यादा है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के अंतर्गत महिलाओं को अपने डिपाजिट के ऊपर जितना भी रिटर्न मिलेगा वो सारा का सारा टैक्स फ्री होगा, क्यूंकि यह योजना में संबिधान के सेक्शन 80C के इनकम टैक्स एक्ट के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलेगा जोकि NPS, PPF, FD और ELSS आदि योजनाओं में भी मिलता है मगर सरकार महिला सम्मान बचत पत्र योजना में इनसे ज्यादा व्याज ऑफर कर रहे हैं।

विवरण

महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila Samman Saving Certificate)विवरण
प्रदातापोस्टाल सर्विस (भारत सरकार)
वर्ष2023
उदेश्यमहिलाओं को अच्छे व्याज पर पूंजी बचत की सुबिधा प्रदान करना
मिनिमम डिपॉजिट100 रुपये प्रति महीना
अधिकतम डिपॉजिट2 लाख
व्याज दर7.5%
टेन्योर2 साल
टैक्ससेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स से छूट

सम्बंधित लेखमहिलाओं के लिए बिज़नेस लोन

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश के लिए आवेदन कैसे करें ?

निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके आप महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं :

  1. अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस पर जाएँ: अपने निकटतम डाकघर यानि पोस्ट ऑफिस का पता लगाएँ और महिला सम्मान बचत पत्र योजना के बारे में पूछताछ करने के लिए उनसे मिलें।
  2. एक आवेदन पत्र भरें: योजना के लिए एक आवेदन पत्र प्राप्त करें और सही से भरें। आपको व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी के साथ-साथ अपना नामांकन विवरण भी देना पड़ेगा।
  3. फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज जमा करें: भरे हुए आवेदन पत्र को आवश्यक सहायक दस्तावेजों, जैसे की आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि के कॉपी के साथ पोस्ट ऑफिस में जमा करें।
  4. डिपॉजिट करें: डिपॉजिट नकद या चेक के द्वारा किया जा सकता है, और आप वह राशि चुन सकते हैं जिसे आप जमा करना चाहते हैं।
  5. प्रमाण पत्र प्राप्त करें: सफल पूर्वक जमा हो जाने के वाद, आपको एक प्रमाण पत्र प्राप्त होगा जो महिला सम्मान बचत योजना में आपके निवेश के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करने के फायदे

महिला सम्मान बचत पत्र महिलाओं के लिए अपने भविष्य के लिए बचत करने और निवेश करने का एक शानदार अवसर है। इसकी आकर्षक ब्याज दर से महिलाएं अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न कमा सकती हैं और अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित कर सकती हैं।

सरकारी योजना होने की बजह से इसमें पैसे डूबने का कोई खतरा नहीं है और सेक्शन 80C के अंतर्गत मिलने वाले टैक्स के छूट के कारण बहुत से पैसों की बचत भी हो जाती है।

इस योजना में पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट या फिक्स डिपॉजिट से भी ज्यादा का रिटर्न मिलता है जिसको हम निम्नलिखित आंकड़ों से जान सकते हैं।

सम्बंधित लेखस्त्री शक्ति योजना

महिला सम्मान बचत पत्र और अन्य योजनाओं के व्याज में फर्क

  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना से मिलने वाला व्याज दर – 7.5%
  • पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) से 2 सालों में मिलने वाला व्याज दर – 6.8%
  • POTD से 3 सालों में मिलने वाला व्याज दर – 6.9%
  • POTD से 5 सालों में मिलने वाला व्याज दर – 7.0%
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) से मिलने वाला व्याज दर – 7.0%
  • पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF) से मिलने वाला व्याज दर – 7.5%

महिला सम्मान बचत पत्र बनाम बैंकों में 2 साल की फिक्स डिपॉजिट

अगर आप बैंक में फिक्स डिपॉजिट के वारे में सोच रहे हैं तो में आपको बतादूँ के इस योजना से 2 सालों में मिलने वाला 7.5% का व्याज दर कई बैंकों के 2 साल के फिक्स डिपॉजिट के रिटर्न से ज्यादा है उदहारण के तौर पर :

बैंक2 सालों की FD का व्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)6.75%
पंजाव नेशनल बैंक (PNB)6.75%
बैंक ऑफ़ बरोदा6.75%
ICICI बैंक7.15%
HDFC बैंक7.00%
एक्सिस बैंक7.26%

मेच्यूरिटी के वाद मिलने वाला रकम

इस स्कीम में महिलाएं हर महीने कम से कम 100 रुपये से ले कर मैक्सिमम 2 लाख रूपये तक डिपॉजिट कर सकते हैं, तो आइये जानते हैं अमाउंट के हिसाव से 7.5% व्याज दर के साथ 2 साल के वाद आपको कितना रकम मिलेगा।

  • 50,000 रूपये डिपॉजिट पर मिलने वाला अमाउंट- ₹ 58,011
  • 1,00,000 रूपये डिपॉजिट पर मिलने वाला अमाउंट- ₹ 1,16,022
  • 2,00,000 रूपये डिपॉजिट पर मिलने वाला अमाउंट- ₹ 2,32,044

निष्कर्ष

बेसक यह भारत सरकार का महिलाओं के लिए किया गया बेहतरीन योजनाओं में से एक है और खास करके ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं के लिए पूंजी बचत करने का एक अच्छा विकल्प बन सकता है, तो अगर आप एक महिला हैं या आपके घर में महिला सदस्य हैं तो इस बचत पत्र योजना का लाभ जरूर उठाएं। धन्यवाद।


FAQ :

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में कितना व्याज मिलेगा

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को अपने जमापूंजी पर 7.5% का व्याज मिलेगा।

महिला सम्मान बचत पत्र में अधिकतम कितने पैसे रख सकते हैं

2 लाख

Rate this post
अच्छा लगा तो शेयर करें :

नमस्कार, मेरा नाम प्रकाश कुमार नायक है, में एक लेखक और वेबसाइट डेवलपर हूँ। फाइनेंस में मेरा पिछले 3 सालों का अनुभव है और मुझे नई चीजें शिखना और कंटेंट बनाना पसंद है। आशा करता हूँ हमारे आर्टिकल्स आपकी नॉलेज को ग्रो करने में सहायक होंगे। यहां आने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment