ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक कंपनी बना रहा है भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक बस फैक्ट्री।

olectra greentech

ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक कंपनी बना रहा है भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक बस फैक्ट्री:१ ही साल में इन्वेस्टर्स को दिया है 680% का रिटर्न ।

हम सब जानते हैं की अभी इलेक्ट्रिक बाहनो  का दौर शुरू हो रहा है और भविष्य में बोहोत ही जल्द ये अपने चरम सीमा पे होगा इस लिए ऐसी कंपनियों का भविष्य में लाभ दायक बनने के आसार सबसे ज्यादा है।

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक कंपनी का विश्लेषण।

ओलेक्ट्रा कंपनी 1992 में शुरू हुआ था.यह कंपनी इलेक्ट्रिक बस और इंसुलेटर्स बनाता है और इसका प्रमुख ब्रांच हैदराबाद में है।

इस कंपनी का 70% आमदनी इलेक्ट्रिक बस से और 30% आमदनी इंसुलेटर्स के व्यापार से होती है पर इन्होंने अगले दो सालों के अंदर अंदर इलेक्ट्रिक बस व्यापार से आमदनी को 92% तक बढाने की तैयारी करी है।

ओलेक्ट्रा कंपनी के उत्पाद(products)

जैसे कि हमने जाना ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेच कंपनी का 70% आमदनी इलेक्ट्री बस बनाने से होती है।ऑलेक्ट्रा कंपनी तीन प्रकार के बसों को मार्केट में बेचती है

1.E-bus k6

2.E-bus k7

3.E-bus k9

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेच कंपनी बोहत प्रकार के रोधक(insulators) भी बनाती है और इसके रोधक व्यापार के प्रमुख ग्राहक अमेरिका और भारतीय रेलवे है।ऑलेक्ट्रा कंपनी ने रेलवे केलिए एक नए प्रकार का रोधक तैयार किया है और करीब 70,000 से ज्यादा का आपूर्ति अभितक इस रोधक का हो चुका है।

ऑलेक्ट्रा कंपनी का चैन एक ऑटोमोबाइल कंपनी BYD के साथ साझेदारी है जिसके तहत ऑलेक्ट्रा(olectra) कंपनी BYD कंपनी को इलेक्ट्री बस सप्लाई करता है।

BYD कंपनी ने ऑलेक्ट्रा को 2000 इलेक्ट्रि बसों का ऑर्डर दिया है जिनका कीमत 3000-3500 करोड़ रूपए हैं जो की अगले 12 से 18 महीनों में पूरे होंगे।

महाराष्ट्र के सरकार से इन्हे 100 luxury बस का ऑर्डर मिला है जिनकी कीमत 250 करोड़ है।

ऑलेक्ट्रा बना रहा है भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक बस फैक्ट्री: 600 करोड़ का investment.

चैन कंपनी BYD के संयुक्त उद्यम के साथ ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेच ने 125 ऐकर का प्लॉट खरीदा है जहा पर बनने जा रहा ha भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक बस फैक्ट्री  जो की 10,000 तक बसों के काबिल होगा और इस फैक्ट्री में कुल 600 करोड़ का लागत हुआ है।
इसकी वजह से E-vehicle industry में इनका शेयर वैल्यू बढ़ गया है और बोहत ही जल्द ये कंपनी और भी लावदायक होने वाली है।

ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक(OLECTRA GREENTECH) शेयर प्राइस।

2020 दिसंबर 14 में ऑलेक्ट्रा कंपनी का एक शेयर का प्राइस  ₹99.65 था और आज इसिकी एक शेयर का प्राइस ₹814 रूपे है।अगर सिर्फ एक साल का CAGR निकाला जाए तो ऑलेक्ट्रा कंपनी का शेयर प्राइस 716.85% का रिटर्न दिया है।
ऑलेक्ट्रा कंपनी का मार्केट कैप भी अच्छा है और कंपनी के ऊपर कोई ज्यादा लोन भी नहीं है।इसीलिए ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक इस साल के कुछ सबसे अच्छे स्टॉक्स में से एक है।

निष्कर्ष:

अगर आप कोई अच्छे IPO में इन्वेस्ट करना चाहते है तो ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेश में कुछ मात्रा जरूर निवेश करें क्यों की भविष्य में यह कंपनी और भी ज्यादा ग्रो (grow) करेगा और आपका भी फायदा कर सकती है।
इस कंपनी के बारे में आपका का क्या खयाल है इसके बारे मैं हमें जरूर बताएं।

Rate this post
अच्छा लगा तो शेयर करें :

नमस्कार, मेरा नाम प्रकाश कुमार नायक है, में एक लेखक और वेबसाइट डेवलपर हूँ। फाइनेंस में मेरा पिछले 3 सालों का अनुभव है और मुझे नई चीजें शिखना और कंटेंट बनाना पसंद है। आशा करता हूँ हमारे आर्टिकल्स आपकी नॉलेज को ग्रो करने में सहायक होंगे। यहां आने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment